आओ कुछ शुरुआत करें।aao kuch shuruaat karen
आओ कुछ नई शुरुआत करें, थोड़ी ही सही पर कुछ बात करें, जिंदगी अपनी हैं, इनमें खुशियां कहीं खोई सी, उनसे मुलाकात करें, सुने-सुने आंगन में भी, थोड़ी जस्बात भरें, कोई न कोई,जरिया होगा जरूर, जो खुशियों की बरसात करे, आओ उनको ढूंढने की,शुरुआत करें, कई बार घिर जाते हैं,मुश्किलों से, आओ उनसे निकलने की बात करें, खुद को बड़ा करें इतना, कि कोई अपना गिर न सके, ऐसी अपनी औकात करें, आओ कुछ नई शुरुआत करें, कुछ नया करने की बात करें..... रमन.....