फर्क नहीं पड़ता लोगों कि बातों का,
फर्क नहीं पड़ता,
लोगों कि बातों का,
जब खुद पर भरोसा,
प्रगाढ़ हो जाता है !!
मुश्किलें आती हैं,
लेकिन हर मुश्किल से,
निकलने का,
जुगाड़ हो जाता है !!
जब हम चलते हैं,
कठिन राहों पर
हमारे लिए,
अलग ही दुनिया,
का निर्माण हो जाता है !!
हाँ गिर तो सकते हैं,
मगर फिर से उठने का,
फिर से लड़ने का,
और खड़े होने का,
जुगाड़ हो जाता है !!
बस बने रहने से,
अपनी राहों में,
बस बने रहने से,
अपनी सोंच पर,
नई राहों का,
निर्माण हो जाता है !!
हौशला,और साहस,
अगर बड़ा हो डर से,
तो हर परिस्थिति से,
निकलने का जुगाड़ हो जाता है !!
रमन.......
Comments
Post a Comment